Friday, April 04, 2014

रंग बदलते नेता


चुनावी मौसम में नेताओं के असली रंग दिखते हैं। ये मेंढक की तरह एक पार्टी से दूसरी पार्टी में कूदते हैं। विचारधाराएं पीछे छूट जाती हैं। कुर्सी का मोह सर्वोपरि हो जाता है। वैसे तो ये प्रवृत्तियां हमेशा ही रहती हैं मगर चुनाव के मौसम में खुल कर सामने आती हैं। कल तक जिन्हें भला-बुरा कहते रहे, वे अचानक सबसे अच्छे हो जाते हैं।

ताज़ा वाकया है गौतम बुद्ध नगर से कांग्रेस के उम्मीदवार रमेश चंद्र तोमर का। ये बीजेपी के सांसद रहे हैं। लेकिन 2009 में गाजियाबाद सीट से बीजेपी की तरफ से राजनाथ सिंह के उतरने से नाराज हो गए और पार्टी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हो गए। इस बार के चुनाव में कांग्रेस ने इन्हें गौतम बुद्ध नगर से टिकट दिया। ज़ोर-शोर से प्रचार में जुटे थे। अचानक रातों-रात पाला बदल लिया। मतदान से सिर्फ हफ्ते भर पहले कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गए।

भले ही बीजेपी के लिए रमेश चंद्र तोमर एक ट्राफी हों जिन्हें विजेता के अंदाज़ में बीजेपी ने नरेंद्र मोदी की इंदिरापुरम की रैली में दिखाया हो, मगर राजनीति के लिए ये एक शर्मनाक वाकया है। आया राम गया राम की राजनीति में नेताओं को चुनाव जीतने या लड़ने से पहले तो पाला बदलते देखा गया, मगर ऐन चुनाव के दौरान पाला बदलने के ऐसे किस्से कम ही हैं। वो भी तब जब किसी नेता ने पार्टी की ओर से पर्चा भरा हो। ऐसा ही मध्य प्रदेश के भिंड में हुआ। कांग्रेस ने भागीरथ प्रसाद को वहां से अपना उम्मीदवार घोषित किया था मगर वो कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गए और बीजेपी ने उन्हें अपना उम्मीदवार बना लिया।

भागीरथ प्रसाद का मामला थोड़ा अलग भी मान सकते हैं क्योंकि उन्होंने कांग्रेस उसी दिन छोड़ी जिस दिन उन्हें कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया। उनके बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस ने वहां दूसरा उम्मीदवार मैदान में उतार दिया। लेकिन रमेश चंद्र तोमर का मामला तो बिल्कुल अलग है। बीजेपी में शामिल होने के बावजूद वो अब भी कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। दस अप्रैल को गौतम बुद्ध नगर के मतदाता जब वोट देने जाएंगे तो ईवीएम पर उन्हें रमेश चंद्र तोमर का नाम दिखेगा और उनके नाम के आगे हाथ के पंजे का निशान रहेगा। कांग्रेस के पास अब इसके अलावा कोई चारा नहीं है कि वो किसी दूसरी पार्टी के उम्मीदवार को अपना समर्थन घोषित करे।

दिलचस्प बात ये है कि अगर तोमर चुनाव जीत जाते हैं तो वो कांग्रेस के सांसद होंगे। ऐसे में उनकी सदस्यता भी तुरंत ही जा सकती है क्योंकि उन पर दलबदल विरोधी कानून के तहत कार्रवाई हो सकती है। ऐसे में गौतम बुद्ध नगर में फिर चुनाव करवाना पड़ सकता है। जाहिर है ये काल्पनिक दृश्य है। मगर इससे चुनावी प्रक्रिया का एक बड़ा झोल सामने आया है कि नामांकन भरने के बाद अगर कोई उम्मीदवार दल बदल ले तो क्या होगा?

बुधवार रात को जब खबरें आईं कि रमेश चंद्र तोमर कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं तब उन्होंने इन खबरों का पुरज़ोर ढंग से खंडन किया। खबरें दिखाने वाले चैनलों के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत करने की धमकी दी। आधी रात में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि वो कांग्रेस में ही रहेंगे। ये भी कहा कि जो लोग ऐसा कह रहे हैं कि उनके खिलाफ वो मानहानि का मुकदमा दर्ज करेंगे। तोमर के बेटे ने मीडिया में फोन कर खबरों का खंडन किया। गुरुवार सुबह जब कांग्रेस नेताओं ने उन्हें फोन कर पूछा कि वो कहां हैं तो उन्होंने बताया कि वो शिकायत करने के लिए चुनाव आयोग के दफ्तर में गए हैं। ये बात कुछ हद तक सही थी क्योंकि वो अशोक रोड पर ही थे। फर्क सिर्फ इतना था कि तोमर अशोक रोड पर चुनाव आयोग के दफ्तर के बजाए इसके बगल में ही बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की कोठी पर थे जहां राजनाथ सिंह ने उन्हें पाँच रुपए की पर्ची देकर बीजेपी में फिर शामिल कर लिया।


बीजेपी हो या कांग्रेस जिस भी राजनीतिक दल को दूसरे की फजीहत करने का मौका मिलता, वो जरूर ऐसा ही करते हैं। कुछ समय पहले ही कांग्रेस ने अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला को साथ लेकर अपने मंच से उनसे नरेंद्र मोदी के वैवाहिक जीवन के बारे में सवाल उठवाए थे। लेकिन बड़ा सवाल ऐसे नेताओं के बारे में है जिनकी आस्थाएं बदलने में चंद मिनट ही लगते हैं। मोदी को पानी पी पी कर कोसने वाले साबिर अली मोदी का गुणगान करते हुए बीजेपी में आए और चौबीस घंटों के भीतर ही दूसरे दरवाजे से बाहर निकल गए। या तो एक-दूसरे को नीचा दिखाने के राजनीतिक दलों के खेल में इन नेताओं को अपने लाभ के लिए मोहरों की तरह इस्तेमाल होने से परहेज़ नहीं है या फिर वो ये मान कर चलते हैं कि वो चाहें जो करें, लोग उन्हें कुछ नहीं कहेंगे। पर क्या वाकई ऐसा है?
(You can read more at http://khabar.ndtv.com)

No comments:

Post a Comment