Sunday, February 02, 2025

मध्यम वर्ग- पहचानी गई अहमियत


₹1 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं, सरकार का ये ऐलान मध्यम वर्ग के लिए एक बड़ी राहत की तरह है।  ये सिर्फ एक आर्थिक कदम नहीं है, बल्कि एक भरोसे का पैगाम भी है, खासकर उस तबके के लिए जो देश की तरक्की में अहम भूमिका निभाता है।  हालाँकि 2014 के बाद से इस वर्ग ने काफी तरक्की देखी है, लेकिन हाल की आर्थिक चुनौतियों ने इनकी उम्मीदों को थोड़ा कम कर दिया था।  ये नई टैक्स लिमिट एक नई उम्मीद जगाती है, एक साफ़ लक्ष्य देती है जिसे हासिल करने के लिए वो और मेहनत कर सकते हैं।

एक लाख सालाना आमदनी, कई पीढ़ियों से, एक बहुत बड़ी कामयाबी मानी जाती रही है –  पैसों की तंगी से मुक्ति, बेहतर भविष्य की उम्मीद।  हमारे माँ-बाप के ज़माने में तो ये एक सपना ही था।  अब ये सपना हकीकत के करीब है,  और इससे नई पीढ़ी में एक नया जोश, एक नई उमंग पैदा होगी।  खासकर उन लोगों के लिए जो महंगाई और आर्थिक अनिश्चितता से परेशान थे, ये एक बहुत बड़ा सहारा है।

ये कदम हमारी अर्थव्यवस्था के लिए भी फायदेमंद साबित होगा। मध्यम वर्ग,  अपनी खर्च करने की आदतों के लिए जाना जाता है। उनके हाथ में ज़्यादा पैसा आने से बाज़ार में चीज़ों की मांग बढ़ेगी, जिससे  विकास को बढ़ावा मिलेगा और नए रोज़गार के अवसर पैदा होंगे।

सिर्फ पैसों की बात नहीं है, ये कदम दिखाता है कि सरकार मध्यम वर्ग को कितना अहम समझती है।  ये इस बात को और पुख्ता करता है कि मेहनत और लगन से कामयाबी ज़रूर मिलती है,  और इससे इस तबके का हौसला और बढ़ेगा। कोविड के दौरान भी मध्यम वर्ग ने अर्थव्यवस्था को संभालने में बड़ी भूमिका निभाई थी। लेकिन उसके बाद भी, महंगाई, टैक्स और मुफ्त की योजनाओं की राजनीति के बीच उनकी अनदेखी सी महसूस हो रही थी।  कई योजनाओं और सब्सिडी का फ़ायदा आम तौर पर कम आय वाले लोगों को मिलता है, जबकि अमीर लोगों को टैक्स में छूट और निवेश के मौके मिलते हैं। ऐसे में मध्यम वर्ग खुद को भूला हुआ महसूस करने लगा था।

ये बजट मानता है कि वो एक बड़ा वोट बैंक हैं,  जाति-धर्म से ऊपर, और किसी भी पार्टी के लिए उन्हें नज़रअंदाज़ करना मुश्किल है। सरकार ने ये फैसला लेते वक़्त दिल्ली के चुनावों को भी ध्यान में रखा होगा, देखना है कि इसका फ़ायदा उन्हें मिलता है या नहीं।

कुल मिलाकर, ₹1 लाख की टैक्स छूट सिर्फ पैसों के बारे में नहीं है; ये भारतीय मध्यम वर्ग की उम्मीदों और उनके योगदान को पहचानने, उन्हें एक बेहतर भविष्य का सपना देखने और देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करने के बारे में है।