Sunday, February 28, 2010

शौचालय किसके उपयोग के लिये?

वैसे मुझे लगता है कि मेरी हिंदी ठीक-ठाक है. लेकिन मैं एक टॉयलेट पर लगे इस नोटिस को समझ नहीं पाया हूँ. शौचालय सिर्फ कार्यालय उपयोग के लिये. क्या इसका मतलब यह है कि इस शौचालय में सिर्फ़ कार्यालय का ही काम हो सकता है या फिर कार्यालय के लोग ही इसका उपयोग कर सकते हैं. आप भी अपना दिमाग लगायें और मुझे बतायें कि इसका क्या मतलब है.

4 comments:

  1. महात्मा गांधी जब आज़ादी की लड़ाई से जुड़ा काम करते थे तो कांग्रेस के पैसे से आने वाले तेल का लैंप जलाते थे। और जब अपना काम करना होता था तो अपने निजी पैसे से खरीदे गये तेल का लैंप जला लेते थे। कुछ उसी तरह का मामला लगता है ये भी। सरकारी मीटिंग में चाय पीने या बिस्कुट खाने के बाद इसके इस्तेमाल की इजाज़त हो शायद।

    ReplyDelete
  2. अज्ञात बंधु. सही कहा. ये विशुद्ध सरकारी हिंदी है. वैसे आपने अपना नाम भी लिख दिया होता तो अच्छा रहता.

    ReplyDelete
  3. हा हा!! सोचने लायक बात!!

    ये रंग भरा त्यौहार, चलो हम होली खेलें
    प्रीत की बहे बयार, चलो हम होली खेलें.
    पाले जितने द्वेष, चलो उनको बिसरा दें,
    खुशी की हो बौछार,चलो हम होली खेलें.


    आप एवं आपके परिवार को होली मुबारक.

    -समीर लाल ’समीर’

    ReplyDelete